कटिहार, जून 10 -- बरारी, संवाद सूत्र बरारी प्रखंड अन्तर्गत बरारी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में विगत दो वर्षों से स्ट्रीट लाइट खराब होकर बंद पड़ा हुआ है। इसको लेकर कई बार बरारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद एवं कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत भी कराया गया। लेकिन स्ट्रीट लाईट ठीक नही कराया गया है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। बरारी नगर पंचायत के कई स्थानों पर लगाये गये स्ट्रीट लाइट जो खराब होकर बंद पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया की दर्जनों की संख्या में स्ट्रीट लाइट लगाने के तीन महीना बाद से ही लाईट खराब होकर बंद पड़ा हुआ है। ग्रामीण मुकेश कुमार, उमेश कुमार, छट्ठू कुमार, राजेन्द्र चौधरी, राम बहादुर आदि दर्जनों लोगों ने कटिहार के जिलाधिकारी से बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने और रोशनी बहाल करने क...