मधेपुरा, दिसम्बर 17 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। पुरैनी सात निश्चय योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना चलायी गयी थी। हालांकि की उक्त योजना के तहत प्रखंड के सभी पंचायत के लगभग वार्ड में जगह-जगह स्ट्रीट लाइट लगाया गया है। लेकिन देखरेख के अभाव में लाइट बंद पड़ी है। शिकायत के बावजूद विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उदासीन बने हैं। वहीं औराय पंचायत के कुछ ग्रामीणों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है कि हम लोगों के वार्ड में अब तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगाया गया है। जबकि पंचायत के सभी वार्ड में जगह-जगह स्थित लाइट लगाना है उसके बावजूद भी कुछ वार्ड अंधेरों में समय को गुजार रहे हैं। इस दौरान एक और मामला आया है कि प्रखंड के अधिकांश पंचायत जनप्रतिनिधियों ने पहुंच वाले लोगों के जगह स्ट्रीट लाइट लगाया गया है। कमजोर तबके के लोगों...