बहराइच, अगस्त 20 -- कारोबारियों ने जताई चिंता,रातों रात लगे खम्भे रुपईडीहा, संवाददाता। एनएच 927 पर लगी स्ट्रीट लाइट व रुपईडीहा मार्केट में स्ट्रीट लाइट के लिए विद्युत विभाग ने राम जानकी नगर वार्ड से नगर पंचायत कार्यालय रुपईडीहा तक 11 हजार की मोटी व भारी भरकम केबिल बिछाई है। इससे कारोबारियों ने खतरा बताया है। दरअसल दुकान के आगे मोटे खम्भे गाड़ कर विभाग कर्मियों ने रातों रात केबिल बिछा दी। दुकानदारों के आवास भी बजाजा मार्केट में हैं। आगे प्रतिष्ठान हैं पीछे आवास हैं। कारोबारियों का कहना है कि दुकानों व आवासों को ध्यान में न रखकर बिजली विभाग ने दुकानों के आगे मोटे खम्भे तिरछे गाड़कर कर किसी आकस्मिक दुर्घटना को दावत देने का काम किया है। इसमें गाड़े हुए मोटे खम्भे भी एक ओर झुक गए हैं। पाइप के गड्ढों में न सीमेंट न कंक्रीट ही डाली गई। जिससे ये खतर...