बोकारो, अक्टूबर 9 -- बेरमो, प्रतिनिधि। आरसीएमयू बीएंडके क्षेत्रीय सचिव सुबोध सिंह पवार ने करगली गेट गांधी चौक से बेरमो क्रासिंग तक मुख्य पद के किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग महाप्रबंधक से की है। बताया कि करगली गांधी चौक से आगे रात्रि में अंधेरा रहता है जिससे दो पहिया वाहन एवं पैदल चलने वाले को आते जाते समय भय होता है। पूर्व घटित कई घटनाएं इनके भय का मुख्य कारण हैं। महाप्रबंधक से आग्रह किया कि यथाशीघ्र करगली गेट गांधी चौक से बेरमो रेलवे क्रासिंग तक स्ट्रीट लाइट लगवाने की व्यवस्था करें। कहा कि यदि क्षेत्रीय प्रबंधन शीघ्र स्ट्रीट लाइट नहीं लगवाता है तो बाध्य होकर आरसीएमयू आंदोलन धरना-प्रदर्शन करने को विवश होगा। शोमुवा के महासचिव मुन्ना सिंह ने कहा कि सड़क पर अंधेरा रहने से भय व काफी परेशानी होती है। मुक्तिधाम करीब है तथा चलकरी पुल से काफी...