गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा क्षेत्र के लोगों को जल्द ही सड़कों पर पसर रहे घने अंधेरे से निजात मिलेगी। प्रकाश विभाग ने खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इस दौरान सेक्टर-1 से 19 तक करीब 100 लाइट को ठीक करने का लक्ष्य है। वसुंधरा के लोग बीते कई माह से इलाके में अंधेरा पसरने से परेशान हैं। कई बार नगर निगम से इसकी शिकायत भी की गई है। इसका संज्ञान लेकर कर्मचारी वसुंधरा सेक्टर एक के सेंट्रल वर्ज से लेकर ग्रीन बेल्ट के सामने तक के मार्गों पर लाइट को ठीक कर रहे हैं। जहां-जहां स्ट्रीट लाइटें खराब थीं या टिमटिमा रही थीं, वहां नई लाइटें लगाई जा रही हैं। साथ ही खराब चोक, बल्ब और तारों को बदला जा रहा है। स्थानीय निवासी गौरव नंदा ने बताया कि रात के समय अंधेरा होने से मार्गों से गुजरने में दिक्कत होती है।...