लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने केबल चोरी के आरोप में दो लोगों को जेल भेजा है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक तेलीबाग के वृंदावन निवासी पीएमसी प्रबंधक प्रशासन राकेश कुमार सिंह अपने सहयोगी शुभजीत साहू के साथ मंगलवार सुबह रूटीन दौरे पर थे। तभी दो लोग स्ट्रीट लाइट का केबल काट रहे थे। इन दोनों लोगों ने गाड़ी रोक कर केबल काट रहे चिनहट के देवरिया कला लोलई निवासी ओम प्रकाश उर्फ ओमकार व विशाल कुमार को पकड़ लिया और थाने ले गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इनके कब्जे से काटा गया 100 मीटर केबल व घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...