संभल, दिसम्बर 14 -- संभल, कार्यालय संवाददाता। नगर पालिका परिषद शहर की सूरत बदलने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। शहर के प्रमुख मार्गों को रोशन करने के लिए फैंसी और स्ट्रीट लाइटों की नई श्रृंखला लगाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। यह पहल न केवल शहर की खूबसूरती बढ़ाएगी, बल्कि रात के समय यातायात व पैदल यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी। मुरादाबाद रोड पर 20 लाख रुपये की लागत से 20 नई फैंसी लाइटें लगाई जाएंगी। इन आधुनिक एवं आकर्षक लाइटों से यह मार्ग पूरी तरह जगमगा उठेगा। इससे पहले भी नगर पालिका द्वारा संभल-मुरादाबाद मार्ग पर 70 फैंसी लाइटें लगाई जा चुकी हैं, जिसके बाद अब इस परियोजना को और विस्तृत किया जा रहा है। अन्य मार्गों पर भी नई रोशनी की तैयारी फैंसी लाइटों के साथ-साथ सामान्य स्ट्रीट लाइटों का भी विस्तार किया जा रहा है। संभल-चंदौ...