वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी, संवाद। खजुरी वार्ड के पक्की बाजार में लंबे इंतजार के बाद नगर निगम ने आखिरकार स्ट्रीट लाइटें लगवा दी हैं। स्ट्रीट लाइटों के खराब होने से तंग गलियों में रात में आवागमन मुश्किल हो रहा था। हालांकि सड़क मरम्मत अब भी नहीं हो सकी है, जिसके कारण लोगों को ऊबड़-खाबड़ रास्तों से गुजरना पड़ रहा है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' में 22 जुलाई के अंक में बोले काशी के तहत 'पद्मश्री के मोहल्ले में हैं दुश्वारिया अनेक' शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए कई नई स्ट्रीट लाइटें लगवाईं। स्थानीय निवासियों गुलाम साबिर, सलीम, निजामुद्दीन और मनीष गुप्ता ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत नहीं हो रही थी, लेकिन खबर प्रकाशित होने के बाद स्थिति में सुधार आया। उनका कहना है कि पार...