जमशेदपुर, अक्टूबर 11 -- जमशेदपुर। इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर की अध्यक्ष एग्नेस बॉयल के नेतृत्व में क्लब ने कदमा स्थित रंकिनी मंदिर के आसपास "स्ट्रीट डॉग्स वैक्सीनेशन प्रोजेक्ट" का सफल आयोजन किया। इस परियोजना के अंतर्गत क्षेत्र के आवारा कुत्तों का आवश्यक टीकाकरण कराया गया। इस अवसर पर क्लब की पूर्व अध्यक्षाएँ डॉ. मंजु रानी सिंह एवं श्रीमती अर्चना शेखर भी उपस्थित रहीं और इस जनहितकारी कार्य में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इनरव्हील क्लब का यह सराहनीय प्रयास न केवल पशु संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता का परिचायक है, बल्कि समाज में करुणा, सेवा और जिम्मेदारी का संदेश भी देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...