बरेली, जून 18 -- बरेली। एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी में चल रहे समर कप टी-20 टूर्नामेंट में बुधवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में इनफिनिटी की टीम मात्र 65 रनों पर ढेर हो गई। स्ट्राइकर के लिए संकेत मिश्रा ने चार ओवरों में आठ रन देकर चार विकेट चटकाए। स्ट्राइकर ने 11.2 ओवरों में छह विकेट खोकर मैच जीत लिया। दूसरे मैच में टाइटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवरों में 122 रन बनाए। बदले में ज्वाइंट्स की टीम 60 रनों पर ढेर हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...