भदोही, दिसम्बर 17 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित चकबंदी एवं अभियोजन कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित विभिन्न कार्यालयों एवं न्यायालयों का भी भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता, साफ-सफाई तथा अन्य आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने का निर्देश दिया। आगंतुकों एवं वादकारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्टोर हाल का अवलोकन किया। स्टोर हाल को सुव्यवस्थित कर वहां चकबंदी कार्यालय को शिफ्ट करने की बात कही। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, विजय नारायण सिंह, जिला सूचना अधिकारी डा. पंकज कुमार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...