नोएडा, नवम्बर 20 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट में गौर सिटी मॉल स्थित स्टोर से 16 लाख रुपये का सामान चोरी हो गया। बदमाशों ने स्टोर का दरवाजा तोड़कर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रविंद्र चौहान ने गौर सिटी मॉल स्थित रिलायंस स्मार्ट बाजार में मैनेजर हैं। उन्होंने बिसरख कोतवाली पहुंचकर बताया कि उनके स्टोर से कुछ दिनों से घी के डिब्बे, बादाम की पैकेट, क्रीम, बटर, लोशन, कीमती कपड़े और अन्य सामान चोरी हो रहा है। पीड़ित के अनुसार स्टोर से अब तक करीब 16 लाख रुपये का सामान चोरी हो चुका है। वहीं, बिसरख कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, चोरी का कोई वीडियो अभी तक सामने नहीं आया है। जांच के बाद कार्रवाई क...