नोएडा, अप्रैल 15 -- नोएडा। डीएलएफ मॉल स्थित रिलाइंस स्मार्ट बाजार से साढ़े लाख रुपये का सामान चोरी हो गया। सामानों का मिलान करने पर घटना की जानकारी हुई और सेक्टर-20 थाने में इसकी शिकायत की गई। शिकायत में हितेश पाहवा ने बताया कि वह मॉल में स्थित रिलाइंस स्मार्ट बाजार में सहायक स्टोर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। स्टोर में घरेलू सामानों की बिक्री की जाती है। बीते दिनों जब सामानों का मिलान किया गया तो साढ़े चार लाख रुपये का सामान कम मिला। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सामान चोरी करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने भी अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। स्टोर में काम करने वाले कर्मचारियों और सिक्योरिटी गार्ड की भी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। पुलिस स्टोर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। पु...