गाज़ियाबाद, दिसम्बर 30 -- गाज़ियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित मोर रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के आउटलेट में वित्तीय घोटाला सामने आया है। कंपनी के लॉस एंड प्रिवेंशन विभाग के मैनेजर ने स्टोर मैनेजर पर बल्क इन्वेंटरी में लाखों की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। नंदग्राम पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट, थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर की फार्म आशियाना सोसाइटी में रहने वाले मणिशंकर कुमार मोर रिटेल प्राइवेट लिमिटेड में कंप्लायंस एंड लीगल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने नंदग्राम थाने में शिकायत देकर बताया कि ददरखावां, गोरखपुर के गांव जंगल महुआवा उर्फ मोहम्मदपुर निवासी इमरान अली कंपनी के राजनगर एक्सटेंशन स्थित स्टोर पर स्टोर मैनेजर थे। कंपनी के लॉस एंड प्रिवेंशन विभाग के मैनेजर अनुज जायसवाल ने बीते नव...