गढ़वा, फरवरी 26 -- रमना। खनिज संपदा के अवैध खनन और परिवहन पर सख्ती बरते जाने के राज्य सरकार के आदेश के बावजूद एनएच 75 से प्रति दिन स्टोन चिप्स, बालू, मोरम सहित अन्य खनिज पदार्थो का परिवहन बेरोकटोक जारी है। कभी कभार संबंधित विभाग की कार्रवाई से कुछ समय तक हलचल बनी रहती है। सोमवार देर शाम गढ़वा-श्री बंशीधर नगर मुख्य मार्ग पर ओवर लोड स्टोन चिप्स परिवहन कर रहे एक हाइवा को जिला खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव की ओर से संदेह के आधार पर पकड़ कर रमना थाना भेजा जा रहा था। उसी बीच हाइवा चालक रास्ते में स्टोन चिप्स को अनलोड करने लगा। उसी क्रम में स्थानीय पुलिस की सख्ती के देखते ही चालक गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहा। थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी की ओर से वाहन पकड़ कर जिम्मानामा दिया गया है। आवश्यक निर्देश मिलते ही समुचित कार्रवाई ...