रांची, फरवरी 11 -- खूंटी, संवाददाता। अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत खनन विभाग के निरीक्षक सुबोध कुमार के नेतृत्व में शनिवार को छापामारी कर कर्रा प्रखंड अंतर्गत लोधमा के पास स्टोन चिप्स लदे एक टर्बो को पकड़ा गया है। इससे संबंधित मामला कर्रा थाने में दर्ज किया गया है। वहीं कर्रा के बमरजा में नदी के किनारे बालू के भंडार को जब्त किया गया है। जब्त बालू का जिम्मानामा मुखिया को दिया गया। इससे संबंधित एक अलग मामला कर्रा थाने में दर्ज कराई गई है। खनन निरीक्षक ने बताया कि जब्त बालू को झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 के नियम 54 ए के तहत उपायुक्त महोदय के स्तर से नीलामी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...