झांसी, नवम्बर 18 -- शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों ब्लास्टिंग के बाद गांव में पत्थर गिरे थे। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया था। मंगलवार शाम उपजिलाधिकारी अविनाश तिवारी ने गांव शाहजहांपुर मे स्टोन क्रेशर का निरीक्षण किया। जिससे वहां हड़कंप मच गया। उन्होंने वहां से अवैध रूप से किया गया भंडारण को जब्त किया। गांव शाहजहांपुर में हैवी ब्लास्टिंग की वजह से गांव में पत्थर गिरने की शिकायत पर मोंठ एसडीएम मंगलवार को गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि बड़े-बड़े पत्थर ब्लास्टिंग के बाद गांव के प्राथमिक विद्यालय में गिरे। ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने झांसी के खान अधिकारी को फोन पर कड़ी फटकार लगाते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही थी। मंगलवार को एसडीएम अवनीश तिवारी ने खनन विभ...