लातेहार, नवम्बर 15 -- लातेहार ,प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस के 25वें समारोह के अवसर पर लातेहार जिला परिवहन कार्यालय ने सड़क सुरक्षा जागरूकता स्टॉल लगाया गया। स्टॉल में नागरिकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित बुकलेट एवं पम्पलेट का वितरण किया गया। हिट एंड रन दुर्घटना मुआवजा योजना और गुड सेमेरिटन पॉलिसी की जानकारी भी लोगों को विस्तृत रूप से उपलब्ध कराई गई। साथ ही वाहन एवं ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन से जुड़ी उपयोगी पुस्तिकाएं बांटी गईं। कार्यक्रम के दौरान हिट एंड रन के दो लाभुकों को 2 लाख रुपये के चेक का वितरण किया गया। इस जागरूकता स्टॉल में डीटीओ उमेश मंडल, मोटरयान निरीक्षक सुनील कुमार, सड़क सुरक्षा प्रबंधक तनवीर हुसैन, लिपिक आजाद कलंदर सहित सड़क सुरक्षा कोषांग और जिला परिवहन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...