मुंगेर, सितम्बर 24 -- महिषी एक संवाददाता । महिषी राजमकल क्रीड़ा मैदान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त आयोजकत्व में श्री उग्रतारा महोत्सव मनाया जा रहा है। विगत वर्ष तक इस महोत्सव में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों का दर्जनों स्टॉल लगाया जाता था। क्षेत्रीय लोग इन स्टॉलों पर जाकर सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न विभाग के विभिन्न जनहित व लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठाते थे। इतना ही नहीं इन स्टॉलों पर लोगों द्वारा खाद्य सामग्री, कृषि संयंत्र सहित अन्य सामानों की कमोवेश खरीददारी भी की जाती थी, लेकिन इस वर्ष महोत्सव स्थल पर स्टॉल नहीं बनाया गया है, जिससे लोगों में नाराजगी व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...