धनबाद, जुलाई 5 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता इंटेंसिफाइड डायरिया कंट्रोल प्रोग्राम (आईडीसीपी) के तहत शुक्रवार को जिले में स्टॉप डायरिया अभियान की शुरुआत की गई। सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने एलसी रोड स्थित सदर पीएचसी में अभियान का उद्घाटन किया। यह अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा। इसमें लोगों को डायरिया से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में डीआरसीएचओ डॉ रोहित गौतम, तोपचांची सीएचसी प्रभारी डॉ एके सिंह, डब्ल्यूएचओ के सीएमओ डॉ अमित कुमार तिवारी, पीएचसी प्रभारी डॉ अनीता चौधरी और बीपीएम अभिजीत सिन्हा समेत अन्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को ओआरएस के पैकेट और जिंक टैबलेट वितरित किए गए। साथ ही साफ-सफाई, हाथ धोने की आदत, स्वच्छता और पोषणयुक्त भोजन की अहमियत के बारे में जानकारी दी गई। सिविल सर्जन ने कहा कि अभियान...