जमुई, जुलाई 20 -- जमुई । निज संवाददाता जमुई जिले में डायरिया नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु विशेष स्टॉप डायरिया अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उदघाटन मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अमृत किशोर ने किया। साथ ही सिविल सर्जन ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर सदर अस्पताल परिसर से रवाना भी किए। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. किशोर ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को डायरिया से होने वाली बीमारियों की रोकथाम करना एवं समुदाय को ओआरएस व जिंक की महत्ता के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी फ्रंटलाईन वर्कर्स में शामिल आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को शामिल किया गया है जो ओआरएस व जिंक के वितरण कार्य में सक्रिय भूमिका निभाएंगी। साथ ही उक्त सभी फ्रंटलाईन वर्कर्स घर-घर...