सोनभद्र, अक्टूबर 11 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी के 5 दशक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विंध्याचल बिजलीघर के उमंग भवन में एक हास्य संध्या का आयोजन किया गया। विन्ध्या क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध हास्य कलाकार अमित टंडन और जसप्रीत सिंह की शानदार प्रस्तुतियों का एनटीपीसी कर्मचारियों ने भरपूर लुत्फ उठाया। दोनों कालाकारों ने से दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। हास्य कलाकारों की प्रस्तुतियों ने विशेष रूप से युवा दर्शकों को खूब प्रभावित किया, जिससे समारोह और भी जीवंत एवं यादगार बन गया। वरिष्ठ प्रबंधन द्वारा अमित तंडन और जसप्रीत सिंह को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। इस मौके पर ए. जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुर...