दरभंगा, जून 11 -- दरभंगा। रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन सीएम रमेश की अध्यक्षता में मंगलवार को नयी दिल्ली स्थित रेल भवन में भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें दरभंगा के सांसद सह रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने भी शिरकत की। बैठक में सांसद ने मिथिला क्षेत्र से जुड़ी कई मांगें रखी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 11 सालों में रेलवे का कायाकल्प हुआ है। मोदी सरकार में रेलवे आत्मनिर्भर बन गया है। माल ढुलाई तथा राजस्व के लक्ष्य को पूरा कर ऐतिहासिक आयाम स्थापित किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...