चंदौली, अप्रैल 21 -- पीडीडीयू नगर। पीडीडीयू जंक्शन पर रविवारो जीआरपी,आरपीएफ और सीबीआई की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान शराब के साथ पांच तस्करों को पकड़ा। इनके पास से लगभग 30 हजार कीमत का शराब बरामद हुआ। जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन से शराब तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर चेकिंग के दौरान शराब तस्कर पकड़े गये। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी बिहार भोजपुर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी जय प्रकाश, सुमित कुमार, नीरज चौधरी तथा इसी थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया निवासी धनजीत, छोटू है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...