आरा, सितम्बर 23 -- आरा। आरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से सोमवार की रात 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है। उनकी पहचान नहीं हो सकी है। रेल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद बुजुर्ग की पहचान में जुटी है। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग की मौत स्वाभाविक होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा। ............. ऑटो की ठोकर से बाइक सवार बच्ची जख्मी आरा। शहर में नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित ओवर ब्रिज पर मंगलवार की सुबह ऑटो ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें बाइक सवार एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। जख्मी बच्ची बक्सर जिले के सिमरी गांव निवासी राहुल कुमार की सात वर्षीया पुत्री आश्रिती कुमारी है। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने माता-पिता क...