जमशेदपुर, अगस्त 3 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 से बीते रात 34 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ है। स्टेशन ड्यूटी आरपीएफ के सहायक सब इंस्पेक्टर ने रेलकर्मियों को यात्री के अचेत होने की जानकारी दी थी। इसके बाद टाटानगर रेलवे अस्पताल से बुलाकर अचेत की जांच कराई गई लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इससे शव जीआरपी के सुपुर्द कर आरपीएफ के एएसआई ने अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कराया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जीआरपी मृतक के पहचान में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...