भागलपुर, दिसम्बर 5 -- भागलपुर। जाम की लगातार शिकायतें मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों की देखरेख में गुरुवार को स्टेशन चौक से तातारपुर चौक तक अतिक्रमण हटाने का काम किया गया। इस दौरान 30 से 40 ऐसे दुकानदार जिन्होंने दुकान का सामान सड़क पर रखा था। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। कई दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि आइंदा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद इसका नियमित रूप से फॉलोअप करने का निर्देश पुलिसकर्मियों को दिया गया है। ताकि अतिक्रमण हटाए गए स्थानों पर दोबारा से दुकान नहीं लगायी जाए। अतिक्रमण हटने के बाद अन्य दिनों की अपेक्षा कम जाम देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...