जमशेदपुर, सितम्बर 12 -- जमशेदपुर। टाटानगर आरपीएफ के सहायक दरोगा बबलू कुमार ने टाटानगर स्टेशन टिकट केंद्र के पास से भागलपुर निवासी प्रवीण कुमार को चोरी की दो मोबाइल के साथ पकड़ा है। आरपीएफ ने आरोपी को रेल पुलिस के सुपुर्द कर केस दर्ज कराया। इससे जीआरपी आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि, चोरी के अन्य मामले की जानकारी मिल सके। गुरुवार को भी चक्रधरपुर मंडल के आरपीएफ की उड़नदस्ता टीम ने एक मोबाइल चोर पकड़कर रेल पुलिस को दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...