लखनऊ, जून 28 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता उत्तर रेलवे के डीआरएम ने चारबाग रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का शनिवार को निरीक्षण किया। परिसर में सड़क पर अनाधिकृत रूप से खड़े आटो और ई-रिक्शा पर नाराजगी जताई। इन्हें हटाने को कहा, जिससे कि यात्रियों को स्टेशन आने-जाने में कोई असुविधा न हो। यात्रियों से जुड़ी अन्य सुविधाओं का भी उन्होंने जायजा लिया। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनाधिकृत रूप से सड़क पर खड़े ऑटो और ई-रिक्शा को हटाया जाए। इन्हें व्यवस्थित तरीके से स्टैंड पर खड़ा करवाया जाए, जिससे कि स्टेशन आने-जाने वालों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्हें सुरक्षित और अवरोध रहित मार्ग मिले। उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया में रात के समय पर्याप्त मार्ग प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने...