कटिहार, मार्च 3 -- मनिहारी, निज संवाददाता। रविवार को तेजनारायणपुर रेलवे स्टेशन परिसर मे स्टेशन के विकास को लेकर सलाहकार समिति की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे एनएफ रेलवे कटिहार डिवीजन द्वारा गठित तेजनारायणपुर रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के पांच सदस्यीय टीम को बैठक मे शामिल होना था । इस पांच सदस्यों वाली कमिटी में दो सदस्य अपरिहार्य कारणो से बैठक मे शामिल नहीं हो सके । कटिहार रेलवे की ओर से सीसीएमआई पुष्पेन्द्र कुमार ,सीसी मो अली अकबर खान ,एसएसई संतोष कुमार तथा सलाहकार समिति के सदस्य सह गोगाझील कम्यूनिटी के अध्यक्ष अजित कुमार प्रज्ञ मुख्य रूप से उपस्थित थे । बैठक में प्रमुख रूप से गर्मी को देखते हुए पीने का पानी के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर चापाकल लगाने,यात्रियों के लिए प्लेटफार्म पर पीपी शेड बनवाने तथा टूटी शौचालय का मरम्मती कराने निर्णय लिय...