पीलीभीत, मई 5 -- पीलीभीत। रविवार के बाद सोमवार को अचानक आवाजाही बढ़ी तो स्टेशन रोड पर जाम लग गया। इससे आने जाने में राहगीरों को असुविधा का सामना करना पड़ा। स्कूलों की छुट्टी के दौरान अनियंत्रित हुई आवाजाही से परेशानियां हुई। थाने के सामने लगे जाम की जानकारी के बाद पीआरडी जवानों ने बमुश्किल आकर वाहनों को निकलवाया। सोमवार को अपरानह में करीब डेढ़ बजे से दो बजे तक आते जाते वाहन थाने के सामने लग गई। आडे तिरछे होकर पहले निकलने की जल्दी में कार और बाइक सवारों ने ऐसी तेजी दिखाई कि स्कूल से घर लौट रहे मासूमों के रिक्शे भी ठिठक गए। दोपहर में तेज धूप के बीच स्कूटी आदि से जाने आने वाले बच्चे भी परेशान हुए। एक तरफ गांधी स्टेडियम रोड की तरफ से तो दूसरी तरफ गैस चौराहे और तीसरे डिग्री कॉलेज रोड व चौथे छतरी चौराहे की तरफ से आते जा रहे वाहनों की वजह से कता...