बांदा, नवम्बर 7 -- बांदा। संवाददाता विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन में संयुक्त चेकिंग एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। गुरुवार को संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन में विशेष चेकिंग एवं जन-जागरूकता अभियान चला। यात्रियों को मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति व बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक किया गया। पंफलेट वितरित कर उन्हें मानव तस्करी के विरुद्ध पुलिस के सहयोग तथा ग्रामीण परंपरा विकास संस्थान द्वारा संचालित बाल संरक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। अभियान के दौरान प्लेटफार्म नंबर-1 पर दो बच्चे लावारिस मिले। टीम द्वारा बच्चों को सुरक्षित अपने पास रखा, मां के आने के बाद बच्चों को उनकी माता को सुपुर्द किया। इस दौन दौरान श्रम अधिकारी दुष्यंत कुमार, मुस्तकीम, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, अनि...