जमशेदपुर, दिसम्बर 19 -- चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक के आदेश पर अभी टाटानगर स्टेशन के पोर्टिको लाइन में स्टील एंगल लगाकर वीआईपी, एम्बुलेंस और सैनिक की गाड़ी का आवागमन रोक गया था लेकिन अब डिवाइडर बनाने का काम शुरू हो गया है। गुरुवार से ठेका कर्मचारी पोर्टिको लाइन में मशीन से खुदाई कर रहे हैं ताकि एंगल को उखाड़ कर डिवाइडर बनाया जा सके। डीआरएम के आदेश पर पोर्टिको से आवागमन रोकने के कारण आपदा के समय भविष्य में फायर ब्रिगेड की दमकल को प्रवेश करने में दिक्कत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...