जमशेदपुर, सितम्बर 16 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन पर 24 सितंबर को डाक विभाग का शिविर लगेगा। बताया जाता है कि सिंहभूम डाक मंडल जमशेदपुर जीवन बीमा (पीएलआई) और ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई) को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है। केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत डाक उत्पादों (पीएलआई व आरपीएलआई) के प्रचार प्रसार के लिए स्टेशन पर जागरूकता शिविर को आवश्यक बताया गया है। इसके तहत स्टेशन निदेशक के साथ मंगलवार को बैठक होना है ताकि स्टेशन पर शिविर लगाने की जगह मिल सके। डाक विभाग के पत्र के अनुसार नए पीएलआई व आरपीएलआई व्यवसाय की खरीद के लिए महालॉगिन दिवस का आयोजन हो रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का लक्ष्य जमशेदपुर डाक विभाग में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...