लखनऊ, जून 21 -- लखनऊ। लखनऊ जंक्शन पर यात्रियों को रेल नीर की पानी की एक लीटर की बोतल 15 की बजाय 20 रुपये में बेचने वाले दो वेंडरों का आरपीएफ ने चालान कर दिया। अन्य वेंडरों को भी हिदायत दी कि निर्धारित मूल्य पर ही सामग्री बेचें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। लखनऊ जंक्शन आरपीएफ थाना प्रभारी अमित कुमार राय ने बताया कि यात्रियों ने दो वेंडरों को अधिक मूल्य पर रेल नीर बेचे जाने की शिकायत की। इस पर दोनों का चालान कर दिया गया। पूरे मामले की रिपोर्ट खान-पान निरीक्षक पूर्वोत्तर रेलवे को भी भेज दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...