औरैया, नवम्बर 24 -- दिल्ली-हावड़ा मार्ग स्थित अछल्दा रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे आरपीएफ फफूंद प्रभारी निरीक्षक नंद किशोर यादव ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व स्वच्छता व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बेसौली गांव के समीप छोड़ी गई अधूरी दीवारों को बंद कराने के निर्देश प्रभारी ने मौके पर ही दिए। उन्होंने कहा कि खुले स्थान और अधूरी संरचना रेलवे दुर्घटनाओं के जोखिम को बढ़ाती हैं। साथ ही रेलवे स्टेशन के नजदीक आए स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने रेल लाइन पर पैदल चलने या ट्रैक पार करने से बचने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर साफ-सफाई की स्थिति भी परखी गई। स्टेशन परिसर में आने-जाने वाले संदिग्ध यात्रियों की चेकिंग की गई। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने ...