भदोही, जनवरी 14 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्वोत्तर रेलवे के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर सीबीआई टीम ने सघन अभियान जारी चलाया। इस दौरान छह वेंडरों को गिरफ्तार किया गया। जबकि दर्जनों संदिग्धों से पूछताछ। इसके कारण स्टेशन पर अफरा-तफरी का आलम रहा। विभाग के आला अधिकारियों के निर्देश पर सीबीआई (क्राइम ब्रांच/सीआईबी) की संयुक्त टीम द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। साथ ही सघन अभियान चला कर जांच पड़ताल भी। क्राइम ब्रांच के राजेश कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक हरिश्चंद्र यादव, सहायक उप निरीक्षक गुलाम वारिस सिद्दीकी सहित टीम के अन्य सदस्यों ने बुधवार को स्टेशन परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सक्रियता के साथ अभियान संचालित किया। अभियान के दौरान अब तक टीम ने छह अवैध वेंडरों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की है। लगातार कार्र...