रिषिकेष, मार्च 6 -- रेलवे स्टेशन पर वाहनों के प्रवेश की नो-एंट्री पर कांग्रेस कार्यकर्ता बिफर गए। उन्होंने द्वार खुलवाने की मांग को लेकर गुरुवार को प्रदर्शन कर एसडीएम अपर्णा ढौंड़ियाल को ज्ञापन भी सौंपा। गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल की अगुवाई में तहसील मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने रेलवे स्टेशन का मुख्य गेट बंद करने का विरोध किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि रेलवे प्रबंधन ने चौपहिया वाहनों के लिए गेट बंद कर दिया है। स्थानीय लोगों और यात्रियों को इससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन तक वाहनों की नो-एंट्री होने से यात्रियों को सामान लादकर खुद सड़क तक आना पड़ रहा है। इससे खासतौर पर दिव्यांग, बुजुर्गों और रोगियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सभासद गौरव मल्होत्रा ने कहा कि स्टेशन परिसर तक यात्रियों को छोड़ने वाले वाहन बाजा...