रायबरेली, नवम्बर 25 -- रायबरेली। रेलवे स्टेशन पर आरक्षण कराने आए यात्री सुबह उस समय आक्रोशित हो गए, जब तत्काल टिकट बनवाने के दौरान यात्रियों में नोकझोंक होने लगी। यात्रियों ने बताया कि पहले से लाइन में लगे होने के बावजूद कुछ लोग आगे जाकर टिकट बनवाने का प्रयास कर रहे थे। यात्रियों का आक्रोश देख आरक्षण काउंटर में कार्यरत रेलकर्मी भी परेशान हो गए। हालांकि कुछ देर में मामला शांत हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...