फतेहपुर, नवम्बर 12 -- फतेहपुर। रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत डेवलपमेंट का काम चल रहा है। इसके बावजूद यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान न दिए जाने के कारण स्टेशन पर यात्रियों को खासी परेशानियां उठानी पड़ती हैं आलम यह है कि रेलवे स्टेशन सहित सर्कुलेटिंग एरिया में कहीं भी शौंचालय न होने से यात्री पेट दाबने को मजबूर होते हैं। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को होने वाली परेशानियों के बावजूद यहां पर शौंचालय की व्यवस्था नहीं की जा सकी। जिससे यात्रियों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही। जबकि यहां पर पूर्व में प्लेटफार्म नंबर एक पे एंड यूज शौंचालय बनाया गया था, जिसे बंद करवाए जाने के बाद अब प्लेटफार्म पर कहीं भी शौचायल की व्यवस्था नहीं बची है। जिससे यात्री परेशानी होने पर पेट दाबने को मजबूर रहते है। नतीजतन यात्रियों को खासी असुव...