उरई, दिसम्बर 27 -- उरई। सफाई व्यवस्था को लेकर मिल रही शिकायतों पर झांसी मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने सख्ती बरती है। डीआरएम के निर्देश पर सीनियर डीईएम ने उरई रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और एसएस एसके खरे को निर्देश दिए कि वह रोज मानीटरिंग करें। अगर कहीं पर सफाई व्यवस्था गड़बड़ पाई जाती है तो जुर्माना लगाएं। दो दिन पहले स्टेशन परिसर में सफाई के बाद कूडे़ को जलाने के मामले में डीआरएम अनिरुद्ध कुमार एक्शन मोड़ में आ गए है। उन्होंने शनिवार को सत्यता जानने के लिए अफसरों को भेजा। सीनियर डीईएम ने रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। उस मौके पर जाकर परखा, जहां पर कूड़े जलाने की शिकायत मिली थी। हालांकि वहां पर कलई मिली। उन्होंने स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, वेटिंग रुम, शौचालय, पार्सल, बुकिंग आफिस समेत तमाम स्थानों को देखा। निरीक्ष...