जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन पर चाइल्ड लाइन की जगह बदलेगी। डीआरएम निरीक्षण के बाद रेलकर्मी चाइल्ड लाइन के लिए नई जगह की तलाश में जुटे हैं। मालूम हो कि, अभी प्लेटफार्म नंबर एक पर रेल थाना और आरएमएस के बीच चाइल्ड लाइन की बूथ है। चाइल्ड लाइन को यहां से हटाकर पार्सल कार्यालय के आसपास बूथ रखा जाएगा। रेलवे के अनुसार, प्लेटफार्म के बीच चाइल्ड लाइन की बूथ होने से यात्रियों को आवागमन में दिक्कत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...