बहराइच, सितम्बर 17 -- रुपईडीहा। बुधवार की सुबह 6 बजे अचानक सहाबा गांव में स्थापित रुपईडीहा के फीडर में आ लग गई जिससे रुपईडीहा नगर पंचायत की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी। यही नहीं सीमावर्ती गांव की भी बिजली कट गई। पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित चल रही है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आधी रात में बिजली बहाल होने का अनुमान है। बिजली विभाग के जेई शम्भूदयाल ने बताया कि नवाबगंज में एक फीडर रखा हुआ था। मूसलाधार पानी बरस रहा है। पूरी प्लास्टिक से इसे ढका गया है। अब इसे 12 किलोमीटर की दूरी तय कर सहाबा गांव में पहुंचाने के लिए प्रयत्नशील हूं। एसडीओ बिजली नानपारा मोहम्मद ताजीम ने कहा कि जेई नवाबगंज पहुंच गए हैं। फीडर सहाबा पहुंचाना है। बारिश के वजह से काम में देरी हो रही है। सहाबा का रास्ता काफी खराब है। परंतु फिर भी हमारे कर्मचारी लगे हैं। क...