सीतामढ़ी, जुलाई 8 -- सीतामढ़ी। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने शराब की खेप जब्त की है। सोमवार को ट्रेन संख्या 55581 रक्सौल-सीतामढ़ी पैसेंजर से कुल 87.9 लीटर देशी और विदेशी शराब बरामद की गई। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने विशेष जांच अभियान के तहत ट्रेन की तलाशी ली, जिसमें सौफी ब्रांड की 204 पीस, कस्तूरी की 70 पीस, रहर की 14 पीस और एसी ब्लैक की 2 पीस शराब बरामद हुई। थाना अध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि यह शराब अवैध रूप से ट्रेन में लाई जा रही थी, जिसे तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। सभी शराब की बोतलों को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा जीआरपी पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि स्टेशन परिसर और ट्रेनों में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने ...