गोंडा, दिसम्बर 31 -- गोण्डा । पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल अंतर्गत स्थित गोंडा स्टेशन पर नए वर्ष को लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह से सजग हो गया है । जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम स्टेशन पर निगरानी कर रही है। स्टेशन के सभी प्लेटफार्म के अलावा सर्कुलेटिंग एरिया में जगह-जगह जवानों की तैनाती की गई है। आरपीएफ निरीक्षक अनिरुद्ध राय ने बताया कि जगह-जगह तैनात किए गए हैं। जीआरपी निरीक्षक बांकेलाल ने बताया कि स्टेशन पर सतर्कता बरती जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...