बेगुसराय, मई 29 -- बेगूसराय। स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी ने गुरुवार को संयुक्त रूप से सुरक्षा जांच अभियान चलाया। इस अभियान तहत प्लेटफार्म पर पहुंचने वाले प्रत्येक यात्रियों के सामान की जांच के अलावा ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों के भी सामान की जांच की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत यात्रियों के अलावा हर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। जांच में कोई अवांछित वस्तु प्राप्त नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...