झांसी, नवम्बर 16 -- झांसी। कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन पर एक युवक खून से लथपथ मिला। उसके शरीर पर गहरी चोट के निशान थे। शरीर से खून बह रहा था। गले में कट लगे थे। जिससे वहां हड़कंप मच गया। आरपीएफ ने उसे अस्पताल भिजवाया। जहां हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है। औरैया का रहने वाला मजनू बेटा मूलचंद मोंठ में रहकर कबाड़ बीनकर गुजर बसर करता है। देर रात वह मोंठ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर घायल पड़ा था। उसके शरीर से खून बह रहा था। जैसे ही लोगों ने प्लेटफार्म पर लहूलुहान अवस्था में युवक को पड़ा देखा तो दंग रह गए। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी, आरपीफ मोंठ चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का जाय...