झांसी, अक्टूबर 23 -- रेलवे स्टेशन पर मध्य प्रदेश के रहने वाले अधेड़ की ट्रेन से उतरते ही मौत हो गई। इस घटना के बाद स्टेशन पर हड़कंप का माहौल बना रहा। कैंसर से पीड़ित मरीज उपचार के लिए जा रहा था पर उसकी सांसे बीच रास्ते में ही थम गईं। वह ट्रेन से ललितपुर के तालबेहट कैंसर का इलाज कराने जा रहा था। यहां प्लेटफॉर्म पर उतरते ही उसे घबराहट होने लगी और कुद ही देर में उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले में मर्ग कायम कर प्रारंभिक जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के रहने वाले सीताराम डांगड़े (58) पुत्र प्रेम लाल को गले का कैंसर था। सीताराम के छोटे भाई राम किशोर के साथ ललितपुर के तालबेहट में वैध के पास उपचार के लिए जा रहा था। मंगलवार को सीताराम इलाज कराने के लिए बैतूल से निकले थे। भाई ने उन्हें बाद...