गाज़ियाबाद, दिसम्बर 23 -- गाजियाबाद। उत्तर भारत में बढ़ती ठंड और घने कोहरे का असर रेल यातायात पर भी नजर आने लगा है। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की रफ्तार पर कोहरे ने ब्रेक लगा दिया है। बीते कुछ दिनों से लगातार ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से स्टेशन पहुंच रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सर्दियों के शुरू होने के साथ ही कोहरा भी पड़ने लगता है इससे सभी प्रकार के संचालन प्रभावित होते है इसी क्रम में ट्रेनों का भी संचालन प्रभावित होता है। कोहरे में कम दृश्यता के चलते ट्रेनों के देरी से आने - जाने से दैनिक यात्रियों,नौकरी पेशे वालों के साथ लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को स्टेशन पर चार एक्सप्रेस ट्रेन ल...