भागलपुर, अगस्त 15 -- भागलपुर। भागलपुर स्टेशन पर गुरुवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर स्मृति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभाजन के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को श्रद्धांजलि दी गई। उनके साहस और समर्पण का सम्मान किया गया और राष्ट्रीय एकता के संदेशों को बढ़ावा दिया गया। आरक्षण काउंटर के पास स्टेशन निदेशक उत्पल शर्मा की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रेलवे कर्मचारी, यात्री और स्थानीय निवासी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...